300+ Krishna Images Just Like Serial Stars Sumedh Mudgalkar
Radha Krishna - Hotstar
Q-1 / How Does Krishna look ?
1. Krishna Images Download
Krishna Images Download |
शांति से सभी दुःखों का अंत हो जाता है ,और शांतचित्त मनुष्य की बुद्धि शीघ्र ही स्थिर
होकर परमात्मा से युक्त हो जाती है ।
2.Krishna Images hd
Krishna Images hd |
क्यों व्यर्थ की चिंता करते हो ? ,किससे व्यर्थ डरते हो ? ,
कौन तुम्हें मार सक्ता है ? ,
आत्मा ना पैदा होती है , न मरती है ।
3. Lord Krishna Images free download
Lord Krishna Images free download |
हर काम का फल मिलता है .शइस जीवन में ना कुछ खोता है
ना व्यर्थ होता है।
4. Krishna Images baby
Krishna Images baby |
विषयों का चिंतन करने से विषयों की आसक्ति होती है ।आसक्ति से इच्छा उत्पन्न होती है और इच्छा से
क्रोध होता है ।
क्रोध से सम्मोहन और अविवेकउत्पन्न होता है ,
सम्मोहन से मन भृष्ट हो जाता है ।
मन नष्ट होने पर बुद्धि का नाश होता है ,
और बुद्धि का नाश होने से मनुष्य का पतन होता है।
5. Lord Krishna Images hd 1080p
Lord Krishna Images hd 1080p |
हे कुंतीनंदन ! ,संयम का प्रयत्न करते हुए ज्ञानी मनुष्य के मन
को भी चंचल इन्द्रियां बलपूर्वक हर लेती हैं । ,
जिसकी इन्द्रियां वश में होती हैं , उसकी बुद्धि स्थिर होती है ।
6. Krishna full images
Krishna full images |
जो भी मनुष्य अपने जीवन अध्यात्मिक ज्ञान केचरणों के लिए दृढ़ संकल्पो में स्थिर हैं ,
वह समान्य रूप से संकटो के आक्रमण को सहन कर सकते हैं ,
और निश्चित रूप से खुशियाँ और मुक्ति पाने के पात्र हैं ।
7. Radha Krishna Images
Radha Krishna Images |
जब तुम्हारी बुद्धि मोहरूपी दलदल को पार कर जाएगी ,उस समय तुम शास्त्र से सुने गए और सुनने योग्य
वस्तुओं से भी वैराग्य प्राप्त करोगे ।
8. Krishna images full hd
krishna images full hd | Everyday Status |
केवल कर्म करना ही मनुष्य के वश में है ,कर्मफल नहीं । इसलिए तुम कर्मफल की आशक्ति
में ना फंसो तथा अपने कर्म का त्याग भी ना करो
9. krishna images 3D
krishna images 3d |
हे अर्जुन !तुम ज्ञानियों की तरह बात करते हो ,
लेकिन जिनके लिए शोक नहीं करना चाहिए ,
उनके लिए शोक करते हो । ,
मृत या जीवितए ज्ञानी किसी के लिए शोक नहीं
करते ।
10. krishna images in alphabet
krishna images in alphabet |
कर्म ही पूजा है ।
Q-2 / How can I Dress like Krishna?
- How to Dress Your Baby as Krishna
- Crown,
- Dhoti,
- Bare or Not,
- Peacock Feather,
- Butter Pot,
- Flute ( Radha's Like it )
- Jewellery,
- Make-Up,
11. Krishna images hd wallpapers
हे अर्जुन ! विषम परिस्थितियों में कायरता को प्राप्त करना ,श्रेष्ठ मनुष्यों के आचरण के विपरीत है । ,
ना तो ये स्वर्ग प्राप्ति का साधन है ,
और ना ही इससे कीर्ति प्राप्त होगी ।
12. krishna images png
krishna images png | Everyday Status |
यह बड़े ही शोक की बात है ,कि हम लोग बड़ा भारी पाप करने का निश्चय कर बैठते हैं ,
तथा राज्य और सुख के लोभ से अपने स्वजनों
का नाश करने को तैयार हैं ।
13. Krishna images animated
krishna images animated | Everyday Status |
व्यक्ति जो चाहे बन सकता है ,यदि वह विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर
लगातार चिंतन करे ।
14. krishna images art
krishna images art | Everyday Status |
मैं समय हूँ , सबका नाशकए
मैं आया हूँ दुनिया का उपभोग करने के लिए ।
15. Krishna images and quotes
krishna images and quotes | Everyday Status |
कर्म उसे नहीं बांधता जिसने काम कात्याग कर दिया है ।
16. krishna images abstract
वह जो वास्तविकता में मेरे उत्कृष्ट जन्म औरगतिविधियों को समझता है ,
वह शरीर त्यागने के बाद पुनः जन्म नहीं लेता
और मेरे धाम को प्राप्त होता है ।
17. krishna images all
मैं धरती की मधुर सुगंध हूँ ,मैं अग्नि की ऊष्मा हूँ ,
सभी जीवित प्राणियों का जीवन और सन्यासियों
का आत्मसंयम हूँ ।
18. Krishna images artistic
बुद्धिमान व्यक्ति कामुक सुख में आनंद नहीं लेता ।
19. krishna images and status
मेरी कृपा से कोई सभी कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए भी ,बस मेरी शरण में आकर अनंत अविनाशी निवास
को प्राप्त करता है ।
20. krishna images and videos
मैं उन्हें ज्ञान देता हूँ जो सदा मुझसे जुड़े रहते हैंऔर जो मुझसे प्रेम करते हैं ।
Q-3 / Why did Krishna not Marry Radha?
21. Krishna arjun images
22. Krishna arjuna images
उससे मत डरो जो वास्तविक नहीं है ,क्योंकि वह ना कभी था ना कभी होगा ,
जो वास्तविक है वो हमेशा था और उसे कभी नष्ट
नहीं किया जा सकता ।
23. Krishna images black
कर्म मुझे बांधता नहीं ,क्योंकि मुझे कर्म के प्रतिफल की कोई इच्छा नहीं ।
24. Krishna images background
कभी ऐसा समय नहीं था जब मैं , तुम ,या येराजा - महाराजा अस्तित्व में नहीं थे ,
ना ही भविष्य में कभी ऐसा होगा कि हमारा
अस्तित्व समाप्त हो जाये ।
तुम उसके लिए शोक करते हो जो शोक करने केयोग्य नहीं हैं ,
और फिर भी ज्ञान की बातें करते हो ,
बुद्धिमान व्यक्ति ना जीवित और ना ही मृत व्यक्ति
के लिए शोक करते हैं ।
26. Krishna images baby boy
सभी कार्य ध्यान से करो ,करुणा द्वारा निर्देशित किए हुये ।
27. Krishna images bal gopal
आपके सर्वलौकिक रूप का मुझे न प्रारंभ न मध्य नअंत दिखाई दे रहा है ।
28. Krishna images baby hd
सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए प्रसन्नताना इस लोक में है ना ही कहीं और ।
भगवान प्रत्येक वस्तु में है और सबके ऊपर भी ।
30. krishna images bal roop
हे अर्जुन !केवल भाग्यशाली योद्धा ही ऐसा युद्ध लड़ने का
अवसर पाते हैं जो स्वर्ग के द्वार के सामान है ।
Q-4 / What is the Colour of Krishna?
31. Krishna images blue
सन्निहित आत्मा का अस्तित्वअविनाशी और अनन्त हैं , केवल भौतिक शरीर
तथ्यात्मक रूप से खराब है ,
इसलिए हे अर्जुन ! लड़ते रहो ।
32. Krishna images black and white
krishna images black and white | Everyday Status |
प्रबुद्ध व्यक्ति सिवाय ईश्वर के,किसी और पर निर्भर नहीं करता ।
33. Krishna images cute
krishna images cute | Everyday Status |
मैं सभी प्राणियों को सामान रूप से देखता हूँ ,ना कोई मुझे कम प्रिय है ना अधिक ,
लेकिन जो मेरी प्रेमपूर्वक आराधना करते हैं ,
वो मेरे भीतर रहते हैं और मैं उनके जीवन में
आता हूँ ।
34. Krishna images child
krishna images child | Everyday Status |
प्रबुद्ध व्यक्ति के लिए ,गंदगी का ढेर, पत्थरए और सोनाए
सभी समान हैं ।
35. krishna images cow
krishna images cow | Everyday Status |
किसी और का काम पूर्णता से करने से कहींअच्छा है कि अपना काम करें ,
भले ही उसे अपूर्णता से करना पड़े ।
36. krishna images colour
krishna images colour | Everyday Status |
सभी अच्छे काम छोड़ कर बस भगवान में पूर्णरूप से समर्पित हो जाओ ,
मैं तुम्हे सभी पापों से मुक्त कर दूंगा , शोक मत करो ।
37. krishna images cute baby
krishna images cute baby | Everyday Status |
भगवान या परमात्मा की शांति उनके साथ होती हैंजिसके मन और आत्मा में एकता हो ,
जो इच्छा और क्रोध से मुक्त हो ,
जो अपने खुद की आत्मा को सही मायने में
जानता हो ।
38. krishna images download hd
krishna images download hd | Everyday Status |
जन्म लेने वाले के लिए मृत्यु उतनी ही निश्चित है ,जितना कि मृत होने वाले के लिए जन्म लेना ,
इसलिए जो अपरिहार्य है उस पर शोक मत करो ।
39. krishna images dp
krishna images dp | Everyday Status |
इस जीवन में ना कुछ खोता है ना व्यर्थ होता है ।
40. Krishna images DP HD
krishna images dp hd | Everyday Status |
अपने अनिवार्य कार्य करो ,क्योंकि वास्तव में कार्य करना ,
निष्क्रियता से बेहतर है ।
Q-5 / Did Radha and Krishna make Love?
41. krishna images dress
स्वार्थ से भरा कार्य इस दुनिया को कैद मे रख देगा,अपने जीवन में स्वार्थ को दूर रखे,
बिना किसी व्यक्तिगत लाभ के ।
42. Krishna images download free
ऐसा कुछ भी नहीं , चेतन या अचेतनएजो मेरे बिना अस्तित्व में हो सकता हो ।
43. krishna images drawing hd
मैं सभी प्राणियों के हृदय में विद्यमान हूँ ।
44. Krishna images eating butter
45. krishna images eating makhan
स्वर्ग प्राप्त करने और वहां कई वर्षों तक वास करने के पश्चात ,एक असफल योगी का पुन : एक पवित्र और
समृद्ध कुटुंब में जन्म होता है ।
46. krishna images editing
हे अर्जुन !मैं भूत , वर्तमान और भविष्य के सभी प्राणियों को
जानता हूँ ,
किन्तु वास्तविकता में कोई मुझे नहीं जानता ।
47. krishna eyes images
वह जो इस ज्ञान में विश्वास नहीं रखते ,मुझे प्राप्त किये बिना जन्म और मृत्यु के चक्र का
अनुगमन करते हैं ।
48. krishna epic images
बुरे कर्म करने वाले ,सबसे नीच व्यक्ति जो राक्षसी प्रवित्तियों से जुड़े हुए हैं ,
और जिनकी बुद्धि माया ने हर ली है ,
वो मेरी पूजा या मुझे पाने का प्रयास नहीं करते ।
49. krishna eating images
मैं ऊष्मा देता हूँ ,मैं वर्षा करता हूँ ,
मैं वर्षा रोकता भी हूँ ,
मैं अमरत्व भी हूँ ,
और मृत्यु भी मैं ही हूँ ।
50. krishna pictures easy to draw
जो इस लोक में अपने काम की सफलता कीकामना रखते हैं ,
वे देवताओं का पूजन करें ।
Q-6 / Is Krishna black or Blue?
51. krishna images free download
मेरे लिए ना कोई घृणित है ना प्रियए किन्तु जो व्यक्ति भक्ति के साथ मेरी पूजा करते हैंवो मेरे साथ हैं और मैं भी उनके साथ हूँ ।
52. krishna images full hd wallpapers
वह जो सभी इच्छाएं त्याग देता है ,मैं और मेरा की लालसा और भावना से मुक्त हो
जाता है उसे शांति प्राप्त होती है ।
53. krishna images for colouring
जब वे अपने कार्य में आनंद खोज लेते हैं तब वेपूर्णता प्राप्त करते हैं ।
54. krishna images free download for mobile
यद्यपि मैं इस तंत्र का रचयिता हूँ ,लेकिन सभी को यह ज्ञात होना चाहिए कि मैं
कुछ नहीं करता और मैं अनंत हूँ ।
55. krishna images god
जो व्यक्ति आध्यात्मिक जागरूकता के शिखरतक पहुंच चुके हैं ,
उनका मार्ग है निःस्वार्थ कर्म . जो भगवान् के साथ संयोजित हो चुके हैं
उनका मार्ग है स्थिरता और
शांति ।
56. krishna images good night
बुद्धिमान व्यक्ति को समाज कल्याण के लिएबिना आसक्ति के काम करना चाहिए ।
57. krishna images good morning
इंद्रियों की दुनिया में कल्पना सुखों की शुरुआत हैऔर अंत भी , जो दुख को जन्म देता है ।
58. krishna images good morning hd
कर्म योग वास्तव में एक परम रहस्य है ।
59. Good morning krishna images
जो हमेशा मेरा स्मरण या एक - चित्त मन से मेरापूजन करते हैं ,
मैं व्यक्तिगत रूप से उनके कल्याण का
उत्तरदायित्व लेता हूँ ।
60. krishna images gm
मन की गतिविधियों , होश , श्वास , और भावनाओंके माध्यम से भगवान की शक्ति सदा तुम्हारे
साथ है ,
और लगातार तुम्हें बस एक साधन की तरह प्रयोग
कर के सभी कार्य कर रही है ।
0 Comments